उत्तराखंड राज्य जनजातीय महोत्सव का खुशनुमा माहौल में हुआ समापन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखंड राज्य जनजातीय महोत्सव 2024 का आज दून के परेड ग्राउंड में गायक इंदर आर्य के लोकप्रिय गीत गुलाबी शरारा की मनमोहक धुनों के साथ समापन हो गया। इस दौरान लोक गायक सौरभ मैथानी की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं। राज्य जनजातीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना और पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण को मंच प्रदान करना रहा।
उत्तराखंड राज्य जनजातीय महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी उत्तराखंड पुलिस अभिनव कुमार ने कहा कि यह आयोजन जनजातीय समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा है। इस तरह के आयोजन हमारी विविध परंपराओं को संरक्षित और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टीआरआई उत्तराखंड के निदेशक एसएस टोलिया ने कहा कि तीन दिवसीय जनजातीय महोत्सव के माध्यम से आदिवासी समुदायों की जीवंत परंपराओं से रूबरू कराने का प्रयास किया गया। टीआरआई उत्तराखंड के समन्वयक, राजीव कुमार सोलंकी ने कहा कि इस आयोजन ने आदिवासी कारीगरों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ संस्कृति को दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने का भी काम किया है।
इस दौरान टीआरआई उत्तराखंड के अतिरिक्त निदेशक, योगेन्द्र रावत, और समाज कल्याण सचिव, उत्तराखंड, बीके संत आदि मौजूद रहे।