संस्कृति एवं संभ्यता
कैंची धाम मेले में उमड़े श्रद्धालु
भवाली। कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने कैंची धाम मंदिर पहुंचकर नीम किरौली बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया। जाम से निपटने के लिए पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ड किया हुआ था।
नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर स्थापित कैंची धाम मंदिर में हर साल देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में हनुमान जी का भी मंदिर है। आश्रम का नाम यहां के पुजारी स्वर्गीय नीम करौली बाबा के नाम पर पड़ा है। मान्यता है कि नीम करौली बाबा दिव्य शक्तियों वाले संत थे। 1973 में उनका निधन हो गया था।
Key Words : Uttarakhand, Nanital, Bawali, kanchi Dham