संस्कृति को संजोने का प्रयास है फिल्म ‘5 सितंबर’ – 18 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म में संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, बृजेन्द्र काला, कुनाल शमशेर मल्ला सहित कई दिग्गज कलाकार

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
केएसएम फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ‘5 सितंबर’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मंगलवार को देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक और निर्माता कुनाल शमशेर मल्ला ने अपनी टीम के साथ फिल्म के बारे में अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि फिल्म में आम आदमी के जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी खुशियों और जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को दर्शाया गया है। शिक्षक और छात्र के रिश्ते को भी फिल्म में कायम रखने का प्रयास काबिले तारीफ है।
फिल्म निर्देशक और निर्माता कुनाल शमशेर मल्ला ने बताया कि वह ज़मीनी, सच्ची और साथ ही भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली फिल्म बनाने का ख्याब देखा करते थे जो ‘5 सितंबर’ फिल्म में साकार होगा। फिल्म में संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, बृजेन्द्र काला, कुनाल शमशेर मल्ला जैसे दिग्गज कलाकारों के अलावा लीड कलाकार की भूमिका निभा रहे देहरादून के ऋषभ खन्ना ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दोबारा स्कूल लाइफ को जीने का अनुभव उनके लिए खुशियों से भरा अनुभव रहा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक, निर्माता, सह-लेखक, अभिनेता और सिंगर कुनाल शमशेर मल्ला, सह लेखिका अनुराधा पुंडीर मल्ला, सिंगर मलीहा मल्ला और मुख्य कलाकार ऋषभ खन्ना ने अपने अनुभव साझा किए।
मंझे हुए कलाकार आएंगे नजर :
फिल्म में संजय मिश्रा, कुनाल शमशेर मल्ला, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, बृजेन्द्र काला, किरन दुबे, मलीहा मल्ला, ऋषभ खन्ना और उत्तराखंड के कई प्रतिभाशाली स्थानीय कलाकार नजर आएंगे।
उत्तराखंडी संगीत के मधुर स्वर:
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बनी फिल्म में उत्तराखंड के गीतों के मधुर स्वर के अलावा बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, कुनाल शमशेर मल्ला, अमित सागर, आरव कालेर और मलीहा मल्ला जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म के कुछ प्रमुख गीतों में ‘हवा से बातें करले’, ‘पहाड़ी हैं हम’, ‘बिन तेरे हर लम्हा’ और ‘हैप्पी टीचर्स डे’ शामिल हैं।