वोट एंड वाइन : दून पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रजी शराब के साथ 2 तस्करों को धरा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
आगामी पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को रूटीन चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की गाड़ी सुजुकी ब्रेजा में अभियुक्त विशाल रावत को अवैध 10 पेटी अंग्रेजी शराब एवं सेलाकुई में पुरानी पुलिस चौकी के नजदीक अभियुक्त शिवम कश्यप को स्कूटी से अवैध 2 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए उक्त अवैध शराब को तस्करी कर लाना बताया गया।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेलाकुई में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत किये गए हैं।