खेल
सेलाक़ुई ऑल इंडिया इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट – द दून स्कूल ने जीता खिताब

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
अंडर-19 बालकों के लिए आयोजित 10वीं सेलाक़ुई ऑल इंडिया इंटर-स्कूल इन्विटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में द दून स्कूल, देहरादून और मेयो कॉलेज, अजमेर के बीच हुआ जिसमें द दून स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक यशवंत सिंह रावत एवं हेडमास्टर, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने विजेता व उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार द दून स्कूल के राहुल ओरम को जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की टीम को फेयर प्ले टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।