राष्ट्रीय
जीएसटी दरों में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर

डीबीएल संवाददाता ।
टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर टीकेएम ने हाल ही में सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कमी की पहल करने पर इसका फायदा अपने ग्राहकों को देने की बात कही है। कंपनी की नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी।
टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस एवं प्रॉफिट एन्हांसमेंट वरीन्दर वाधवा ने कहा कि टीकेएम जीएसटी दरों में कमी की घोषणा केंद्र सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस कदम से न केवल ग्राहकों की खरीदारी की बढ़ेगी बल्कि ऑटो सेक्टर में विश्वास भी और मजबूत होगा। त्योहारी सीज़न से ठीक पहले यह पहल निश्चित रूप से कंपनी और ग्राहकों के रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगी।