उत्तराखंड
एअर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट सेवा शुरू

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट सेवा की शुरूआत की गई। सीएम धामी ने इस हवाई सेवा को फ्लैग ऑफ करते हुए इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान देहरादून से 16ः30 बजे रवाना हुई और 19ः30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस लॉन्च के साथ, देहरादून से यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।