राष्ट्रीय

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को कोर्ट ने माना दोषी, सजा सुनाए जाने तक जेल में रहेंगे

पंचकुला। यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह दोषी करार दिये गए हैं। पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है। अब 28 अगस्त राम रहीम की सजा पर फैसला होगा। फिलहाल उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया है। उधर, हरियाणा के सीएम ने फैसले से पहले ही बताया था कि जो भी फैसला हो हर स्थित से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार कर लिया गया है।

इस पूरे मामले की शुरुआत एक गुमनाम खत से हुई थी। ये खत 13 मई 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखा था। इस खत में एक लड़की ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा में गुरु राम रहीम के हाथों अपने यौन शोषण का वाकया बताया था। इस पत्र को और पीड़िता के बयानों के आधार पर कोर्ट ने गुरमीत सिंह को दोषी करार दिया। अब मामले सजा का फैसला सुनाये जाने तक कोर्ट ने आरोपी को जेल में रखने का आदेश दिया है।

Key Words : Hariyana, Panchkula, Court, Dera Sacha Sauda, jail  sentence

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button