राष्ट्रीय

सैन्य कर्मियों के लिए मकान खरीदना आसान होगा

 

दूरदराज क्षेत्रों में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए घर खरीदने के लिए समय देना काफी कठिन होता है। इस आवश्यक सुविधा और आकांक्षा को पूरा करने के लिए एडब्ल्यूएचओ ने “प्राइवेट इंडस्ट्री कोलेबोरेटिव बिजनेस मॉडल” प्रस्तुत किया है। इससे सैन्यकर्मी तथा वीर नारियां रियायती दाम पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से मकान खरीद सकती हैं।

इस कड़ी में दिल्ली/एनसीआर में पायलट परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इसके बाद  सफलता के आधार पर इस तरह के प्रयोग अन्य स्थानों पर किए जाएंगे। इसके प्रमुख लाभ हैं उचित बिल्डर/परियोजना की पहचान के लिए विस्तृत बाजार अनुसंधान, मूल्य में कमी के लिए वार्ता, गंभीरता से विचार करना तथा खरीददार अनुकूल शर्तों का होना। सहायता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लंबी प्रक्रिया के बाद अग्रणी रियल स्टेट डाटा और एनालिटिक्स कंस्लटेंट फॉर्म प्रोप इक्विटी का चयन किया गया है।
इस सहमति ज्ञापन पर एडब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष (पदेन) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्माए, यूवाईएसएमए एवीएसएमए वीएसएम तथा प्रोप इक्विटी एनालिटिक्स के एमडी  समीर जसूजा ने हस्ताक्षर किए।

Key Words : house, army persons, project,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button