उत्तराखंड
सात सौ करोड़ के घाटे में चल रहा परिवहन निगम : आर्य
कर्मचारियों की सातवें वेतनमान की मांग पर बोले परिवहन मंत्री यशपाल आर्य :
देहरादून, आजखबर। परिवहन निगम कर्मचारियों की सातवें वेतनमान की मांग पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने साफ कह दिया है कि परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और विभाग वर्तमान समय में 700 करोड़ रुपए के घाटे में चल रहा है।
परिवहन मंत्री आर्य ने कहा है कि निगम के हालात घाटे के चलते खराब हैं ऐसे में सातवां वेतनमान देने में काफी दिक्कते है। आर्य ने यह भी कहा कि सरकार निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के प्रयास भी कर रही है जिसके तहत जो बसें डिपो में ड्राईवर-कंडक्टर न होने की वजह से खड़ी है उनके लिए नई भर्ती कर उन्हें सड़कों पर उतारने की कवायद की जा रही है। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में निगम के हालात सुधरने पर सातवें वेतनमान पर विचार किया जा सकता है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Transport Corporation, loss, Minister