मुकेश अंबानी ने किये बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद केदारनाथ पहुंचे। केदारनाथ पहुंचने पर बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों और तीर्थ पुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया।
सोमवार को मुकेश अंबानी केदारनाथ के दर्शनों के लिये पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड से मुकेश अंबानी एटीवी वाहन से मंदिर में पहुंचे। मंदिर के बाहर लगी दुकानों से मुकेश अंबानी ने पूजा का सामान खरीदा और आधे घंटे से भी अधिक समय तक बाबा केदार की विशेष-पूजा अर्चना की। इस दौरान केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भी मुकेश अंबानी से अपनी समस्याएं बताई।
इस मौके पर वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, उपाध्यक्ष आनंद सेमवाल, प्रवक्ता दीनानाथ वाजपेई, उप मंत्री राजकुमार तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगराण सहित कई मौजूद थे।