राज्य आंदोलनकारियों ने मांगा 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण
देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए अपने आंदोलन को जारी रखते हुए कहा है कि सरकार आंदोलनकारियों के हितों के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है जिसके लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। वहीं वे सरकार की जन विरोधी नीतियों से नाराज दिखाई दे रहे है। उनका कहना है कि अभी तक 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण नहीं मिल पाया है।
मंगलवार को मंच से जुडे आंदोलनकारी कचहरी स्थित शहीद स्थल में इकटठा हुए और जहां उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने कहा कि आज आंदोलन को 123 दिन हो गये हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सचिवालय कूच किया जायेगा।
धरने पर सैमर सिंह नेगी, सुशीला भटट, जयंती पटवाल, राधा तिवारी, पुष्पा नेगी, बना रावत, कीर्ति रावत, गोदाम्बरी भटट, प्रभात डंडरियाल, सरोज थपलियाल, एम एस भंडारी, विरेन्द्र कुकशाल, पुष्पा राणा, सुधा रावत, विमला पंवार, नीमा हरबोला, कांति काला आदि शामिल रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, State Movement Activists, Demand, Reservation