पीएम मोदी के मूसरी दौरे को लेकर परखी सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 26-27 अक्टूबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आईजी एसपीजी (स्पेशल प्रांटेक्सन गु्रप) तेस्वांग नमग्याल ने कार्यक्रम स्थल लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के साथ ही पोलो ग्राउण्ड का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मंगलवार आईजी एसपीजी ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखने तथा अकादमी के अधिकारियों को कार्यक्रम हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पोलो ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राउण्ड पर सफाई व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल तथा एलआईयू के अधिकारियों सहित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के अधिकारी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttarakhand,Mussoorie, PM, Visit, IAS Academy