उपासक की राज्य स्तरीय बैंकिंग एवं बीमा कार्यशाला का समापन
देहरादून। उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कम्पनी (उपासक), उत्तराखण्ड शिल्प इम्पोरियम (उत्तराहाट), के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ राम विलास यादव, अपर सचिव, ग्राम्य विकास, उत्तराखण्ड शासन/प्रबन्ध निदेशक, उपासक की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैंकिग एवं बीमा से सम्बन्घित कार्यशाला का आयोजन निकट आईटीपार्क, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून में किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न प्रमुख बैंकों (एसबीआई, पीएनबी, यूजीबी, नाबार्ड एवं लीड बैंक) के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बैंकिग से सम्बन्घित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में समस्त जनपदां के उपासक कर्मचारियों एवं मुख्यालय के कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की गई। दिनांक 31 अक्टूबर, 2017 को बीमा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीमा कम्पनीयों, यू0एल0डी0बी एवं पशुपालन के अधिकारियों द्वारा बीमा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यशाला में डॉ राम विलास यादव, अपर सचिव, ग्राम्य विकास, उत्तराखण्ड शासन/प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्द्वन कंपनी (उपासक) द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशत किया गया कि ग्रामीणों को बैंकिग एवं बीमा से सम्बन्धित जानकारी दी जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामवासी उठा सकें।