दून के सहारनपुर चौक पर एटीएम में लूटपाट की कोशिश – लुटेरों ने गार्ड पर किया जानलेवा हमला
देहरादून। राजधानी दून में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हो गए हैं कि बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक एटीएम में लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर हथौड़ा से हमला करते हुए उसका सिर फोड़ दिया और फरार हो गए।
यह घटना कोतवाली नगर सहारनपुर चौक की है। सहारपुर चौक के पास आईडीबीआई बैंक का एटीएम है। जहां रात को सुरक्षाकर्मी राजेंद्र तैनात था। यहां से चंद कदम दूरी पर लक्खीबाग पुलिस चौकी है। सहारनपुर चौक शहर के बीचों बीच है। जहां चौबीस घंटे आवागमन रहता है। उधर बदमाशों ने रविवार तड़के एटीएम लूट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने राजेंद्र के सिर में हथौड़ा मारते हुए जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ की। सुबह के समय किसी कि नजर लहुलुहान अवस्था में पड़ा राजेंद्र पर पड़ी और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राजेंद्र को दून अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर बीडीडी जुयाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Saharanpur Chowk, ATM, Robbers Attacked, Guards