उत्तराखंड
गैरसैंण सत्रः सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
गैरसैंण/देहरादून। गैरसैंण में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। दो दिन चले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में 12 विधेयक पास हुए और एक सदन के पटल पर रखा गया। कुल 1090 प्रश्न प्राप्त हुए।
अल्प सूचित रुप से स्वीकार 18 उत्तर 4, तारांकित रुप से स्वीकार 160 उत्तरित 33, तारांकित रुप से स्वीकार 832 उत्तरित 193, विचाराधीन 40 और अस्वीकार 40 प्रश्न किए गए। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने सत्र की समाप्ति पर सभी विधायकों, मंत्रियों, मीडिया, सचिवालय एवं विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया।
Key Words : Uttarakhand, Gairsain session, House adjourned, indefinitely