दून के गुजराड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित गुजराडा मानसिंह में रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक गुजराड़ा मंडल के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वयोवृद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन फरासी ने कहा कि गुजराड़ा विकास समिति ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित कर एक अच्छी पहल की है।
चंद्रमोहन फरासी ने कहा कि जब युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों के संघर्ष को भूलने लगे तो इस तरह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से पूर्वजों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अजय उनियाल, प्रधान दीपक फरासी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र फरासी एवं संचालन संजीव डोभाल ने किया।
कार्यक्रम में गुजराडा के प्रधान दीपक फरासी, अजय उनियाल, चालंग के प्रधान समीर पुण्डीर, डांडा खुदानेवाला के प्रधान मनुज गोदियाल, नागल हटनाला के प्रधान बीर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजीत बंसल, उप प्रधान विशाल उनियाल, संजीव फरासी, प्रमोद ठाकुर, संदीप शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज कौशल, प्रधान ईश्वर सिंह, सुमित नेगी, पूर्व प्रधान संजय चौहान, अनुपम नेगी, शाकुल उनियाल, विधायक प्रतिनिधि अवनीश कोठारी, राजेश उनियाल,संसार सिंह नेगी, अनुराग मित्तल सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित :
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में सदानंद उनियाल, रविंद्र फरासी, नरवीर नेगी, सूरज उनियाल, धीरेंद्र ममगई, विकास शर्मा, चमनलाल फरासी, योगेश फरासी, चंद्रपाल नेगी, सहित 20 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन शामिल थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Gujrada, freedom fighters, Monument