उत्तराखण्ड के लाल राकेश रतूड़ी आतंकी हमले में शहीद – सीएम ने जताया शोक
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुंजवा आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के जवान राकेश चन्द्र रतूड़ी की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों की हर सम्भव सहायता करेगी। मुख्यमंत्री आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की शहादत पर कोटी-कोटी नमन किया है।
जम्मू-कश्मीर के सुजवां में हाल ही में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमले के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के जवान राकेश रतूड़ी घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
पाबौ ब्लॉक में सांकर सैंण गांव के मूल निवासी थे राकेश :
राकेश रतूड़ी मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक में सांकर सैंण गांव के रहने वाले थे। उनका हाल निवास देहरादून के बड़ोवाला में है। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, condoles,Terror attack Rakesh Ratori, Martyr