खेल

दून में ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू – एक हजार 24 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

देहरादून। ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउण्ड में किया। मुख्यमंत्री  ने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न खेलों के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय कोचिंग सेंटर विकसित किया जायेगा। 13 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली इस बैडमिण्टन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के एक हजार 24 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनन्द, डी.दीजू, टी.रूपेश कुमार, अक्षय देवलकर भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिण्टन चैम्पियनशिप के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड खेलों की दृष्टि से उपयोगी राज्य सिद्ध हो सकता है। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के मैदानी जिलों में खेल के लिए अच्छे स्टेडियम है। इसके अलावा 6500 फीट की ऊँचाई पर रॉसी स्टेडियम उत्तराखण्ड में है। रॉसी में बहुत जल्द ही हाई अल्टीट्यूट स्पोर्ट्स शुरू किये जाएंगे। उत्तराखण्ड में एडवेंचर पर आधारित खेलों का अच्छा स्कोप है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का क्लाइमेट खेलों के लिए बहुत उपयुक्त है। यहां पर बारह माह खेलों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों क्रिकेट, हॉकी, बैडमिण्टन, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाकर प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक मनोज रावत, देशराज कर्णवाल, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी पुष्पक ज्योति सहित विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

सीएम और संजय गुप्ता की जोड़ी ने जीता उद्घाटन मैच :

मुख्यमंत्री रावत ने बैडमिंटन कोर्ट में मैच खेलकर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं संजय गुप्ता की युगल जोड़ी के साथ उत्तराँचल स्टेट बैडमिण्टन एसोसिएशन (यूएसबीए) के अध्यक्ष अशोक कुमार और राजेश निझौन की युगल जोड़ी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच मुख्यमंत्री एवं संजय गुप्ता की युगल जोड़ी ने 21-17 से जीता। दूसरे मैच में चेतन आनन्द एवं डी दीजू की युगल जोड़ी एवं टी.रूपेश कुमार तथा अक्षय देवलकर की युगल जोड़ी के मध्य शो मैच खेला गया जिसमें चेतन आनन्द एवं डी.दीजू ने 21-18 से मैच जीता।

Key Words : Uttrakhand, Dehradun, All India senior ranking Badminton championship, starts, CM, Launch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button