अपना दून
आप भी दे सकते हैं दून के ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए सुझाव
देहरादून। दून के बेलगाम हो चुके ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए पुलिस महकमा हर संभव कोशिशों में जुटा हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाए जाने 6 मार्च को पुलिस लाइन रेस कोर्स स्थित साभागार में 12.00 बजे से एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा है दून की आम जनता एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग, देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर अपने अमूल्य सुझावों के साथ गोष्ठी में शामिल हो सकता है। उन्होंने दून की जनता से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाए जाने में योगदान देने की अपील भी की है।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Traffic, Polish, Seminar