राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट के होनहार छात्र अमित को है मदद की जरूरत !
शान्ति टम्टा / कुलदीप शाह
06 मार्च, 2018 – : राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट में सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के होनहार छात्र अमित रावत बेहद गरीब परिवार से हैं। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे। जांच करवाने पर पता चला कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टर ने उन्हें शीघ्र ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। बीते सोमवार को दून के जौलीग्रांट हॉस्पिटल में अमित के एक फेफड़े की सर्जरी कराई गई है। दूसरे फेफड़े की सर्जरी कुछ समय बाद होनी है। ऑपरेशन में आए खर्च की रकम का भुगतान अमित के परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अमित के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
अमित के परिजनों के अनुसार पॉलीटेक्निक के स्टॉॅफ एवं छात्रों के सहयोग से करीब 30 हजार रुपये की रकम जुटाई गई है, लेकिन अमित के परिजनों का कहना है कि उन्हें अभी और मदद की जरूरत है।
यदि आप अमित के इलाज में मददगार बनना चाहें तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में उनके एकाउंट नंबर 670702010004128 में सहयोग राशि जमा कर सहयोग कर सकते हैं। जानकारी के लिए अमित के परिजन के मोबाइल नंबर 7617649031 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
अमित रावत का परिचय :
अमित रावत पुत्र स्व. श्री गुलाब सिंह रावत
डोभाल गांव,
पो.आ.- गडुगाड
विकासखण्ड-मोरी
जिला-उत्तरकाशी