अनंत और शिल्पी बने मिस्टर व मिस परिधान
देहरादून। क्वांटम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव में एकल नृत्य, क्विज, और फैशन शो के आयोजन में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्वांटम ग्लोबल कैंपस के महानिदेशक प्रो. एससी हांडा क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. रोहित कुशवाहा, क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ गुलशन चौहान वं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा की शुरुआत क्विज प्रतियोगिता से हुई जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में दो सदस्य थे। क्विज प्रतियोगिता में लिखित टेस्ट, सेमीफाइनल और फाइनल तीन राउंड खेले गए।
सांस्कृतिक महोत्सव का तीसरा व अंतिम चरण फैशन शो पर आधरित रहा। प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न प्रकार के परिधानों के माध्यम से देश भर की संस्कृति देखने को मिली। परिधान प्रतियोगिता के मिस्टर परिधान क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस के अंनत कुमार व उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की छात्रा शिल्पी कश्यप मिस परिधान चुनी गईं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Cultural Competition, Quantum School of Management, Fashion Show