मनोरंजन
ओमपुरी की ‘2006 वाराणसी’ जल्द होगी रिलीज
मुंबई। दिवंगत ओमपुरी की एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है। आर्यमन केशू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘2006 वाराणसी’ में ओम पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। निर्देशक आर्यमन केशू इससे पहले फिल्म रणबांका का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म की कहानी एक विवादित लेखक की जिंदगी को लेकर है, जो वाराणसी में एक बम धमाके का शिकार हो जाता है। ओमपुरी के अलावा फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में राईमा सेन, रवि किशन, राहुल देव, मुकुल देव, कमलेश सावंत, निताश मारवाह, अंकित भारद्वाज और अपूर्व रतन हैं। ये फिल्म इस साल मई-जून में रिलीज होने की संभावना है।
Key Words : India, Mumbai, Om Puri, Film release, ‘2006 Varanasi’