थराली विस उपचुनाव : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुप्रयोग का आरोप
देहरादून। थराली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश के 05-थराली विधानसभा क्षेत्र में 28 मई को उपचुनाव सम्पन्न होना है। उक्त उपचुनाव के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, राज्य के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों द्वारा खुले आम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरकारी मशीनरी का दुरुप्रयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले हेलीकॉप्टर व अन्य वाहनों की तलाशी उसी प्रकार ली जाय जिस प्रकार 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के हेलीकॉप्टर एवं अन्य वाहनों की ली जाती रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दूरभाष पर थराली में तैनात पर्यवेक्षक को निर्देश दिये कि चुनाव क्षेत्र में लैण्ड होने वाले हैलीकॉप्टर व अन्य वाहनों की चौकिंग की वीडियोग्रॉफी की जाय।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव आशा टम्टा, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, पंकज मेसोन, महेश जोशी, आतिफ, इलियास अंसारी, त्रिलोक सिंह सजवाण, जगदीश धीमान आदि शामिल थे।