उत्तराखंड

हल्द्वानी के चोरगलिया में नाले में बही बस, 28 यात्री बाल-बाल बचे

हल्द्वानी। हल्द्वानी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चोरगलिया में सोमवार सुबह असली नाला उफनाने से रोडवेज की बस नाले में बह गई। शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में सवार 28 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रोडवेज की जेएनएनयूआरएम की 28 सीटर बस सितारगंज के लिए रवाना हुई थी। बस में 28 यात्री सवार थे। इस बीच चोरगलिया थाने के पास से होकर गुजरने वाले असली नाले में पानी उफान पर होने से बस नाले में बह गई। लोगों ने बस की छत पर चढ़कर बामुश्किल जान बचाई। आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बस यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

एसओ चोरगलिया शांति कुमार गंगवार ने बताया कि सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया। वहीं नाले में पानी के आवेग से अभी भी खतरा बना हुआ है। पुलिस ने दोपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।

The bus in Haldwani’s Choraglia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button