…तो यादगार बन जाएगा दून के परेड ग्राउंड के पास लगने वाला संडे मार्केट !
देहरादून। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि देहरादून में लगने वाले संडे मार्केट को किसी भी दशा में न लगने दिया जाए।
देहरादून में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को 74 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 134 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3121 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5615 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि देहरादून में लगने वाले संडे मार्केट को किसी भी दशा में न लगने दिया जाए, जिससे की संडे मार्केट लगने वाले स्थान के आस-पास यातायात का दबाव कम रहे व टास्क फोर्स द्वारा अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुगमता से सम्पादित की जा सके। परेड ग्राउण्ड जिसे देहरादून शहर का ’’हार्ट ऑफ सिटी’’ कहा जाता है। इसके आस-पास गंदगी व सफाई व्यवस्था न होना बहुत ही दुखद बात है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये है कि परेड ग्राउण्ड सहित देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांने कहा कि कूडे उठाने का कार्य जल्द से जल्द त्वरित गति से सम्पादित किया जाए।
मंगलवार सायं अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश संयुक्त रूप से नगर आयुक्त के साथ परेड ग्राउण्ड व उसके आस-पास के स्थानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संडे मार्केट व परेड ग्राउण्ड के आस-पास रेहडी-ठेली लगाता है, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए।