पर्यटन
द्रोणागिरी ट्रैक ‘ट्रैक आफ द ईयर 2017’ घोषित
चमोली। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के द्रोणागिरी ट्रैक को ‘ट्रैक आफ द ईयर 2017’ घोषित किया है। इस ट्रैक का शुभारंभ 21 मई को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि इस दिशा में तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं नीति घाटी के समस्त ग्राम प्रधानों की 25 मई को बैठक आहूत की गयी है।
Key Words : Uttarakhand, Chamoli, Dronagiri Track, Track of the year 2017