संस्कृति एवं संभ्यता

12 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

डीबीएल ब्यूरो/ देहरादून। इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 जून से शुरू होगी। भगवान भोले शंकर के दर्शन करने के लिए अभी तक कुल 3047 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। सूत्रों का कहना है कि इस बार नाथुला दर्रे से 8 दल जाएंगे। प्रत्येक दल में यात्रियों की अधिकतम संख्या 50 होगी। इसी प्रकार लिपुलेख दर्रे से 18 दल जाएंगे और यहां से जाने वाले प्रत्येक दल में अधिकतम 60 यात्री होंगे। प्रथम दल 12 जून को दिल्ली से चलेगा और 14 जून को आधार शिविर धारचूला पहुंचेगा। अंतिम और 18वां दल 19 अगस्त को दिल्ली से चलेगा। 8 सितंबर को अंतिम दल के दिल्ली पहुंचने के साथ ही यात्रा का समापन हो जाएगा। जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभ होने वाली इस यात्रा के यात्रियों को दिल्ली-काठगोदाम, अल्मोड़ा, मिर्थी, धारचूला, नारायण आश्रम, बूंदी, गुंजी, कालापानी, नाभीढांग होकर यात्रा करनी पड़ेगी। यात्री लिपुलेख दर्रा पार कर तिब्बत में प्रवेश करेंगे।

मेडिकल के बाद ही मिलती है यात्रा की अनुमति -;
चीन की विस्तारवादी नीति के कारण अब कैलाश मानसरोवर चीन में चला गया है,जो भारत का अभिन्न अंग है यही कारण है कि अब कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण पहले ही कराना पड़ता है और हर व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं मिलती है। अनुमति केवल उन्हें ही मिलती है,जो पूरी तरह स्वस्थ होते हैं। जाने से पहले सघन चिकित्सकीय परीक्षण होता है। हाई ब्लड प्रेशर अथवा शुगर के मरीजों को इस धार्मिक स्थल पर जाने से रोका जाता है।

Key Words : Uttarakhand, Dharchula, Kailash mansrover, yatra, June

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button