राष्ट्रीय
पूर्वोत्तर राज्य से पहले चीफ जस्टिस होंगे रंजन गोगोई
नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई देश के 46वें चीफ जस्टिस के रूप में 3 अक्टबर को शपथ लेंगे। जस्टिस गोगोई पूर्वोत्तर राज्य से पहले चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस गोगोई बेहद न्यायप्रिय एवं अनुशासनप्रिय जज के रूप में पहचाने जाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नए चीफ जस्टिस के रूप में असम राज्य के मूलनिवासी जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टबर को शपथ लेंगे। जस्टिस गोगोई की छवि मृदभाषी लेकिन बेहद सख्त मिजाज वाली है। इनके पिता केशव चंद्र गोगोई कांग्रेसी नेता थे और 1982 में वह असम के मुख्यमंत्री भी रहे हैं।