हाइड्रोपोनिक सिस्टम से किसानों के पशुओं को मिलेगा पूरे साल चारा

देहरादून। टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण किसानों के पशुओं को पूरे साल चारा उपलब्ध करवाने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सामाजिक एवं पर्यावरण केन्द्र ने सराहनीय पहल की है। किसानों को नई तकनीक चारा उपलब्ध करवाने के लिए जौलीग्रांट में हाइड्रोपोनिक सिस्टम का उद्घाटन टीएचडीसी तकनीकी निदेशक एचएल अरोड़ा ने किया।
टीएचडीसी तकनीकी निदेशक अरोड़ा ने बताया कि नई तकनीकी कृषकों को 365 दिन चारा मुहैया करवाने में सक्षम होगा इस प्रोजेक्ट के माध्यम से टिहरी बांध पुनर्वास क्षेत्र एवं आस-पास के कृषकों को नई तकनीकी के ज्ञान हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। यह तकनीकी उत्तराखण्ड में पहली बार सामाजिक एवं पर्यावरण केन्द्र जौलीग्रान्ट में सेवा-टीएचडीसी द्वारा स्थापित किया गया है।
जिला उद्यान अधिकारी टिहरी डीके तिवारी ने कृषकों एवं महिला समूहों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान संस्थान के अधिशासी निदेशक एचएल भारज, महाप्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह ने भी कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं एवं कृषकों को नींबू, आंवला एवं नीम आदि के पौधे वितरित किये गये।