दून के आसन बैराज में विदेशी परिंदों को देखने को उमड़ रहे पक्षी प्रेमी
देहरादून। आसन वेटलैंड में देशी विदेशी परिंदों की मौजूदगी से हर तरफ चहचहाहट बढ़ गई है। वन प्रभाग के अनुसार इस क्षेत्र में वर्तमान में प्रवासी परिंदों की संख्या दो हजार तक पहुंच गई है जिन्हें देखने के लिए पक्षी प्रेमी व पर्यटक यहां उमड़ रहे हैं। साथ ही वे बोटिंग और बर्ड वाचिंग का दोहरा आनंद उठा रहे हैं।
देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन बैराज क्षेत्र में पर्यटकों की यहां बढ़ती संख्या से गढ़वाल मंडल विकास निगम के आसन पर्यटन स्थल प्रबंधन के भी चेहरे खिले हुए हैं। प्रवासी परिंदों की संख्या बढने की वजह से चकराता वन प्रभाग की आसन रेंज टीम ने गश्त तेज कर दी है।
देहरादून के आसन बैराज में विदेशी प्रजातियों मैलार्ड, पलाश फिश ईगल, सुर्खाब, कामनकूट, गैडवाल, लिटिल ग्रेब, इरोशियन विजन, कामन पोचार्ड, टफ्ड पोचार्ड आदि प्रवास पर पहुंचे हैं। यहां देशी परिंदों का प्रवास पहले से था। यहां हर साल बर्फीले इलाकों से परिंदे यहां प्रवास को आते हैं। आसन झील में परिंदों के खाने के लिए पर्याप्त काई, मछली व अन्य कीडे मकोड़े हैं।