कुठालगेट के निकट खाई में गिरी कार, चालक की मौत
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। दून के राजपुर थाना क्षेत्र के कुठालगेट के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार चालक को आसपास के लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला। कार सवार को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बैक करते हुए गाड़ी खाई में गिरी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पुलिस को मसूरी रोड कुठालगेट के पास वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर राजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यूए07 एल-6524 अल्टो कार, जिसे योगेश नवानी पुत्र कैलाश नवानी निवासी 17, शिव नगर पोस्ट ऑफिस डिफेंस कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन को बैक करते समय कार खाई में जा गिरी। वाहन चालक को स्थानीय लोगों ने खाई से निकाला और उपचार के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।