बाबा केदारनाथ के दर्शन – पीएम मोदी आगमन को लेकर छावनी में तब्दील हुई केदारपुरी
रुद्रप्रयाग/डीबीएल संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारधाम पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के केदार आगमन से केदारघाटी की जनता में खुशी की लहर है तो देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच गये हैं। केदारनाथ में मोदी के दीदार को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को शासन व प्रशासन स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी में एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसके पूरी केदारपुरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को आईजी एसपीजी ने केदारनाथ में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौथी बार केदारनाथ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा गया था। जिससे पीएम की सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए कार्यक्रम से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। डीएम व एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एक सप्ताह से केदारनाथ में डेरा जमाए हुए हैं।
जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी भी केदारनाथ में ड्यूटी के लिए पहुंच गए हैं। चारों ओर एसपीजी ही नजर आ रही है। करीब सौ एसपीजी के जवान धाम में डटे हैं। 11 सीओ, 70 निरीक्षक समेत 600 से पुलिस जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात है। जो केदारनाथ यात्रा पर आने वाले हर यात्री पर नजर रख रही है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धाम सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां की गई है। धाम के चारों ओर एसपीजी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।