पीएम मोदी के विरोध को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में नोक-झोंक
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। राजधानी देहरादून में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस से नोक-झोंक हो गई। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुतला छिनने का प्रयास किया जिसको लेकर धक्का-मुक्का व नोक-झोंक हुई।
कांग्रेस पार्टी द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी एवं अनर्गल बयानबाजी के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया था। इसी कार्यक्रम के तहत आज एस्लेहाॅल चैक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि चुनावी फायदे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के लिए शहादत देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी एवं अनर्गल बयानबाजी की कांग्रेस पार्टी घोर निदा करती है। पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, राजेश शर्मा, कमलेश रमन, संजय किशोर, विनोद कुमार, दीप बोहरा, पियूष गौड, राजेश चमोली, विकास नेगी आदि शामिल रहे।