धर्मशाला टेस्ट में भारत 8 विकेट से विजयी
धर्मशाला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में हुआ आखिरी टेस्ट मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से भारत के नाम हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 332 रन बनाकर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 137 रनों पर ही सिमट गई।
धर्मशाला में आयोजित टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 19 रनों से आगे खेलते हुए लंच से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के भरोसेमंद गेंदबाज आर अश्विन ने पहली पारी में उस समय विकेट लिया जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर थी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने और दूसरा भारत ने जीता था, जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
Key Words : India, Australia, Test Match, Dharamshala, Border Gavaskar Series