दान वीर कर्ण महाराज के मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु
उत्तरकाशी /डीबीएल संवाददाता। मोरी तहसील के अंतर्गत सिगतुर पट्टी के देवरा गांव में दानवीर कर्ण महाराज का मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में दूरदराज से आए ग्रामीणों ने अपने आराध्य कर्ण महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान गांव की महिलाओं ने वाद्ययंत्रों की धुन पर रासौं नृत्य कर उत्सव मनाया। बीते शुक्रवार को मोरी तहसील के सिगतूर पट्टी के 19 गांव देवरा, गयचवाण गांव, दडगाड गांव, सुनचवाण गांव, हलटाडी, पैसर, गुराणी, पासा, कुनारा, पोखरी, लुदराला, नैटवाड, कलाप, नुराणू, सांवरा, मताड, नानाई आदि गांवों के लोग पारंपरिक बाध्य यंत्रों ढोल, दमाऊ, रणसिंग आदि बाजों के साथ सैकड़ों की तादात में कर्ण महाराज के पौराणिक मंदिर देवरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर दानवीर कर्ण महाराज क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। कर्ण महाराज के बजीर राजमोहन रांगड़ व जोत सिंह ने बताया की दान वीर कर्ण महाराज के मेले में अडोर, पंचागई, बडासू बगाण क्षेत्र के अलावा पुरोला, नौगांव, बड़कोट सहित हिमाचल प्रदेश के लोगों भी यहां आते है।