राष्ट्रीय

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तराखंड बना श्रेष्ठ राज्य – उत्तरकाशी जिला रहा अव्वल

देहरादून/डीबीएल संवाददाता। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तराखंड को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। ये पुरस्कार 6 सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए। उत्तराखंड की ओर से सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से भेंट की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सचिव पेयजल अरविन्द सिंह हयांकी के नेतृत्व में आए सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी मनोयोग से कार्य करते रहे। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग करना होगा। कोई भी अभियान जन सहभागिता से ही पूरा हो सकता है। स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की कल्पना साकार की जा सकती है। उत्तराखंड में गंगा व यमुना का उद्गम स्थल है। इन नदियों को स्वच्छ और निर्मल रखने की पहली जिम्मेदारी भी उत्तराखंड की है। गंगा और यमुना की स्वच्छता के साथ ही स्वच्छ उत्तराखंड के लिए हम सब को दृढ संकल्प होकर अपना योगदान देना जरूरी है।

उत्तरकाशी जिला रहा अव्वल :

श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार उत्तराखण्ड के तहत श्रेष्ठ जनपद का पुरस्कार उत्तरकाशी, स्वच्छ आईकाॅनिक स्थल (तृतीय चरण) ग्राम माणा, जनपद चमोली, श्रेष्ठ नामामि गंगे ग्राम अजीतपुर, जनपद हरिद्वार, श्रेष्ठ गंगा ग्राम उत्तरकाशी के ग्राम-बगोरी, महिला चैम्पियन श्रेणी (राष्ट्रीय स्तर) गीता मौर्या, अध्यक्ष, शक्ति स्वयं सहायता समूह, सहसपुर देहरादून और स्वच्छ भारत समर इन्टरशीप का पुरस्कार चन्द्र प्रकाश भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डीएम उत्तरकाशी आशीष चैहान, परियोजना निदेशक स्वच्छ भारत मिशन उदयराज सिंह, प्रधान बगोरी भवान सिंह राणा व प्रधान अजीतपुर मायाराम उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button