बड़कोट में आर्यन छात्र संगठन का रहा दबदबा, ऋषभ कुमार बने अध्यक्ष
बड़कोट/डीबीएल संवाददाता । राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर आर्यन ग्रुप के ऋषभ कुमार ने जीत दर्ज की। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्रसंघ चुनाव में आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा। अध्यक्ष पद पर आर्यन आर्यन छात्र संगठन के ऋषभ कुमार ने 194 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरपीबी ग्रुप के संजय चौहान को 70 मतों से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
सोमवार को दोपहर बाद घोषित हुए परिणामों में उपाध्यक्ष पद पर आर्यन आर्यन छात्र संगठन के मोहित विश्वकर्मा ने 194 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के कविन चौहान को 83 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। महासचिव पद पर भी आर्यन आर्यन छात्र संगठन के ही नीतीश कुमार 202 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के संतोष रावत को 83 मतों से मात दी। वही कोषाध्यक्ष पद पर आर्यन आर्यन छात्र संगठन के ही अमित ने 184 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी की सिमरन बिष्ट को 57 मतों से पराजित किया। जबकि छात्र संघ चुनाव के सह सचिव पद पर कुमारी राखी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर कृष्णा के एक-एक नामांकन होने से उक्त दोनों पदों पर प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने के बाद एक सादे समारोह में राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने छात्र संघ के सभी विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली के नेतृत्व में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए० के० तिवारी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर पुलिस टीम तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। ऋषभ कुमार ने जीतने के बाद सभी छात्र छात्राओं एंव संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यावाद ज्ञापित किया, तथा आशाओं पर खरा उतरने की बात की इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य एके तिवारी, बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली, डीएस मेहरा, डॉ विजय बहुगुणा, पुष्पांजलि आर्य, डॉ सीमा बेनीवाल, डॉ जगदीश चंद्र सहित शिक्षक पुलिसकर्मी कर्मचारी एवं एंव आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं एंव समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे।