उत्तराखंड
मोरी में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
मोरी /डीबीएल संवाददाता। मोरी पुलिस ने 4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।नेश की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा-निर्देश में पुलिस का धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है। शनिवार को थानाध्यक्ष मोरी केदार सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाये गए सघन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पुरोला मोटर मार्ग जरमोला के पास राजीव उर्फ तितरिया पुत्र भूपसिंह निवासी गैच्वाण गांव तहसील मोरी के पास 4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष केंदार सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त राजीव को अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।