सीएम बोले-उत्तराखण्ड का सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों से गहरा नाता
डीबीएल ब्यूरो
देहरादून। आईटीबीपी कैम्प कोपांग उत्तरकाशी में आईटीबीपी के जवानों एवं हर्षिल उत्तरकाशी में 9वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के सेना के जवानों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीपावली मनाई। मुख्यमंत्री ने जवानों व उनके परिवारजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ उत्तराखण्ड का गहरा नाता रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सीमान्त एवं दुर्गम क्षेत्रों में देश की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन सैनिकों की वजह से पूरा देश चैन की नींद सोता है। हमारे जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए जिस वीरता एवं साहस से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ समय बिताने का मौका मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखण्ड का सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों से गहरा नाता रहा है। उत्तराखण्ड के अनेक जवान इन सैन्य बलों में सेवाएं दे चुके हैं एवं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पिताजी भी सेना में रहे हैं, एक सैनिक परिवार से होने के नाते मेरा सैनिकों से व्यक्तिगत लगाव भी है। उन्होंने कहा कि राज्य के आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों की कैम्पिंग हम सीमांत क्षेत्रों में हर साल करेंगे।
इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह रावत, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. केएस पंवार, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते सहित सेना एवं आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।