डीबीएल संवादसूत्र
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी सचिव आबकारी एवं पंचायती राज निदेशक का दायित्व संभाल रहे हरि चन्द्र सेमवाल से प्रभारी सचिव आबकारी का दायित्व वापस लेने के साथ उन्हें प्रभारी सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का दायित्व सौंपा गया है।