साढ़े तीन किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
डीबीएल संवाददाता / चिन्यालीसौड़ : थाना चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उत्त्तरकाशी पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में नशे, मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाए जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थानाध्यक्ष धरासू ने शनिवार रात को चेकिंग के दौरान पीपलमंडी बाईपास तिराह के पास से रिव कुमार पुत्र स्व.सतपाल सिंह, निवासी विकासनगर थाना नगर कोतवाली जिला पानीपत हरियाणा को 3.840 किलोग्राम अवैध चरस व वाहन सहित गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त के खिलाफ चिन्यालीसौड़ थाने में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। टीम में उपनिरीक्ष विनोद पंवार, कांस्टेबल डब्बल सिंह, अनिल चौहान, अनिल तोमर आदि मौजूद थे।