नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग – धरने पर बैठे क्षेत्रवासी
डीबीएल संवादसूत्र
चमोली/नंदप्रयाग। नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर क्षेत्रवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि 3 साल पहले सूबे के मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सड़क चौड़ीकरण की उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है।
नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग पर कार्यवाही न होने से नाराज क्षेत्रवासी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी पूर्व घोषणानुसार घाट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के मद्देनजर क्षेत्रवासी लंबे समय से सरकार और सम्बंधित विभाग से सड़क के चौड़ीकरण गुहार की लगाते रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उक्त मार्ग के चैड़ीकरण की बात कही थी लेकिन मामले में आज तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। मामले को लेकर पूर्व में क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय संगठनों ने नायब तहसीलदार के बावत जिलाधिकारी को प्रषित अनुरोध पत्र में अपनी मांग से अवगत कराते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी गई थी।