जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का एक जवान शहीद

संवाद सूत्र नौगांव : उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक उपनिरीक्षक की जम्मू कश्मीर के कुलगांव में शहीद हो गये, एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि एएसआइ को ड्यूटी के दौरान चक्कर आया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। अन्य जवानों ने एएसआइ को अस्पताल तक पहुंचाया। उपचार के दौरान एएसआइ की मौत हुई है। इस घटना की सूचना से एसएसबी जवान के गांव में शोक की लहर है। रविवार को नौगांव धारी वल्ली के पैतृक घाट पर पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया जाएगा।
नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गांव निवासी सत्य लाल एसएसबी की पांचवीं वाहिनी में 1993 में भर्ती हुआ। 2019 में सत्य लाल की तैनाती जम्मू कश्मीर के जिला कुलगांव में हुई। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान सत्यलाल को चक्कर आया, जिससे वह गिर पड़े। ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार देर रात को सत्यलाल की मौत होने की सूचना एसएसबी के अधिकारियों ने स्वजनों को दी। सत्य लाल अपने पीछे मां, पत्नी और चार बच्चों, जिनमें तीन लड़कियां प्रियंका, राखी, सोनम तथा बेटे सचिन समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया। सत्य लाल की मौत पर पुरोला विधायक राजकुमार ने शोक व्यक्त किया है।