जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन लोगों ने कराया नामांकन
उत्तरकाशी / डीबीएल संवाददाता | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के 03 तथा उपाध्यक्ष पद के लिए 02 लोगों ने नामांकन पत्र भरे। यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के चंदन पंवार सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दलवीर सिंह व दीपक बिजल्वाण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय कविता परमार व पवन सिंह ने नामांकन कराया है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले की सरकार बनाने के लिए शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया अमल में लाई गई। प्रात: 11 बजे से प्रारंभ हुई नामांकन के लिए सर्व प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुडोली वार्ड से निर्वाचित होकर आये निर्दलीय दीपक बिजल्वाण ने अपने प्रस्तावकों के साथ आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद करीब डेढ़ बजे भाजपा के समर्थित प्रत्याशी चंदन सिंह पंवार व निर्दलीय दलवीर सिंह जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और अपने -अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं इस मौके पर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय कविता परमार व पवन सिंह ने भी अपना नामांकन कराया है। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर नामांकन संपन्न होने के बाद अब आगामी सात नवम्बर को मतदान किया जाना है। जिसके लिए सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने जोड़ तोड़ की गणित तेजी से शुरू हो गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पीसी डंडरियाल ने बताया कि नामांकन के बाद देर सायं को नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। इसके बद 4 नवम्बर को नाम वापसी की जायेगी।