Convocation IBR 3rd Edition : उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून। कॉन्वोकेशन आईबीआर के तीसरे संस्करण के दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया
आईबीआर के तीसरे संस्करण में गैंतेम शौरी आर्यन, युनय गुप्ता, उरविंदर पाल सिंह, राकेश कुमार चैहान, आदिथ्यन एवी, आरल प्रवीण जाधवर, शिवकांत इंदौरिया भारद्वाज, बुर्जिन तेहमतन इंजीनियर, योद्धा रामकृष्ण, पवन बंसल, मनन सिंह तुली, युग जितेंद्र पंजाबी, हृदय भारद्वाज एस, प्रीति, शिवांश बंसल, डॉ. प्रदीप कुमार भारद्वाज, अंगद भारद्वाज और पंकज जैन शामिल थे।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक, डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी ने रिकॉर्ड बुक में उपलब्धियां हासिल करने वाली हस्तियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। पुरस्कृत विभूतियों ने अपनी दृढ़ता और समर्पण की जानकारी साझा की।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की स्थापना 2006 में हुई थी। प्रबंध संपादक नीरजा रॉय चौधरी के नेतृत्व में प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम रिकॉर्ड्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अथक प्रयास करती है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2024) का19वां संस्करण जल्द ही जारी होने वाला है। आईबीआर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से संबद्ध है और इसके डेटाबेस में 50,000 से अधिक प्रविष्टियां दर्ज हैं।