Effort to build a model bus stand of Uttarakhand : टनकपुर बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस – सीएम पुष्कर ने किया 5590.70 लाख के कार्यों का लोकार्पण
सू0लो0सं0वि0/ देहरादून।
चम्पावत जिले के टनकपुर नगर में 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल का रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें आधुनिक सुसज्जित बस अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी जिससे पर्यटकों और यात्रियों को सुगमता होगी ।
सीएम धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरी का मेला साल भर चले इसके लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत को आदर्श जिला बनाने की ओर हम लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी कीं। जिसमें टनकपुर एवं बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया जाएगा। सीएसआर फंड के अंतर्गत टनकपुर एवं बनबसा के शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई स्थापित किया जाएगा। महात्मा गांधी जूनियर विद्यालय टनकपुर का उच्चीकरण किया जाएगा। पूर्णागिरि के ठुलीगाड़ जमरानी सैलागढ़ में एक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। टनकपुर से देहरादून के लिए वोल्वो बस का संचालन किया जाएगा इसके अतिरिक्त टनकपुर में निकट भविष्य में बिजली के 132 केवी का सब स्टेशन बनाया जाएगा।
इस दौरान सांसद लोकसभा अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, सचिव पेयजल एवं परिवहन विभाग उत्तराखंड अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम आनंद श्रीवास्तव, एस पी देवेंद्र पींचा, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उत्तराखंड का मॉडल बस स्टैंड बनाने की कवायत :
टनकपुर शहर में बनने वाले बस टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। जिसमें बस टर्मिनल, बस डिपो अंतर्गत 100 व्यक्तियों का क्षमता युक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता युक्त फूड कोर्ट, 170 वाहन क्षमता युक्त कार पार्किंग, 20 बेडेड पुरुष एवं महिला डॉरमेट्री, 12 बसों हेतु बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पार्किंग, 7 बसों हेतु इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बसों हेतु वर्कशॉप सुविधा, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट्स, डिस्पेंसरी, एवं क्लॉथ रूम सुविधा, पुरुष एवं महिला सार्वजनिक शौचालय बनाया जाएगा।