पुरोला बाजार में पॉलीथिन के खिलाफ हुई कार्रवाई – अब लगेगा पांच हजार जुर्माना

कुलदीप शाह/पुरोला। पुरोला नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने पुलिस के सहयोग से पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पाए गए एक ठेली विक्रेता से प्रशासन की टीम ने जुर्माना वसूला। बाजार के दुकानदार नियमों का पालन करते नजर आए। प्रशासन ने हिदायत दी है कि पॉलीथिन के इस्तेमाल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी पीएस राणा के नेतृत्व में पुरोला बाजार में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बाजार की अधिकतर दुकानदार नियम का पालन करते पाए गए। प्रशासन की टीम ने ठेली पर सब्जी बेचने वाले विक्रेता के पास से पॉलीथिन बरामद होने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला। भविष्य में पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर उन्हें पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी दी गई।
छापेमारी के दौरान नायाब तहसीलदार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवकुमार सिंह चौहान, नगर पंचायत पुरोला की टीम के साथ थाना अध्यक्ष नवीन कुमार और पुलिस के जवान शामिल रहे।