उत्तराखंड
बड़कोट के बैरोहनामे तोक में खाई में गिरा युवक, मौत
कुलदीप शाह
बड़कोट/उत्तरकाशी। नगर पालिका बड़कोट में बैरोहनामे तोक के निकट खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक आईटीबीपी का जवान बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को खाई से निकाला और पंचनामा भरने के बाद हादसे के कारणों की तलाश में जुट गई है।
शनिवार को आईटीबीपी के जवान स्यालना गाँव निवासी त्रेपन सिंह पयाल की खाई में गिरने से मौत गई। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के शव को खाई से निकालने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक इन दिनों छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था।