अपना दून
… अब दून में मंहगी शराब बेचने वाली दुकानों पर होगी कार्यवाही

डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून डाॅ. आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में शराब की दुकानों में “यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” बैनर/फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए हैं। नियम का पालन न करने वाली शराब की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी देहरादून ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मदिरा की दुकान आराघर, घंटाघर, गांधी रोड, पटेल नगर, निरंजनपुर, पलटन बाजार, जाखन, डालनवाला राजपुर में बैनर चस्पा किए गए हैं तथा जल्द ही सभी देसी विदेशी मदिरा की दुकानों पर पोस्टर बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।